कोरोना से बचने के लिये माघमेला मे लगे सिविरो पडालो मे मास्क वितरण करते हुए दुकानजी

0 128

प्रयागराज मे चल रहे विश्व के सबसे बड़े माघमेला मे कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये टिम हर सिविरो मे जाकर कितने कल्पवास कर रहे लोगों गिनती कोरोना की जानकारी के साथ फार्म भर कर कोई परेशानी दिक्कत हो तो स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क करे वही प्रयागराज के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार समाजसेवी राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी लोगों को सिविरो मे पंडाल मे जाकर मास्क वितरण कर लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए मास्क अवश्य लगाये साथ ही जो भी सिविर मे बाहर से लोग आये उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे स्वास्थ्य विभाग नगर निगम मेला प्राधिकरण के कर्मचारी आपके सहयोग के लिए तत्पर है मेला छेत्र को साफ स्वच्छ बनायें रखें कुडा करकट एक जगह रखे डस्टबिन में डाले ईधर उधर न फेके जीससे पूरा मेला छेत्र साफ स्वच्छ बना रहे मेला छेत्र मे पालिथिन थर्माकोल के बने सामाग्री का इस्तेमाल न करे उसके स्थान पर कपडे के थैले कागज के ठोगे कप ग्लास पत्तल या मिट्टी के कुल्हण का हि प्रयोग करे घूम घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं साथ ही लोगों को गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए लोगों से अपील कर रहे उसमें माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई भी सामग्री न डाले न दूसरे को डालने दे जिससे राष्ट्रीय नदी गंगा साफ स्वच्छ बनी रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.