जौनपुर के रामपुर में फर्जी दरोगा नीली बत्ती लगी स्कार्पियों के साथ गिरफ्तार

0 100,205

जौनपुर, रामपुर पुलिस ने फर्जी दरोगा को नीली बत्ती लगी स्कार्पियों के साथ गिरफ्तार कर कब्जे से एक हैण्डसेट चार्जर, 2 मोबाइल, 10 आधार कार्ड, 3 मोहर मय पैड, 2 एटीएम कार्ड, 1 कार्ड भारत सरकार,1 जोडी वर्दी उ0नि0 पद मय साज सज्जा के बरामद किया है।

थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा 12 जनवरी को ग्राम पंचवल में भदोही मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान जनपद भदोही की तरफ से एक स्कार्पियो गाडी जिस पर लाल नीली बत्ती लगी हुई थी, आती दिखाई पडी, जिसको रोककर सम्मान पूर्वक व मर्यादित ढंग से उसमे बैठे पुलिस वाले से पूछताछ किया गया तो अपना नाम शैलेन्द्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी ग्राम शीतल टोला पोस्ट आथर थाना नवानगर जिला बक्सर जिला बिहार बताया। उक्त व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैं दरोगा की वर्दी पहन कर लाल नीली बत्ती लगी गाडी से निकलता हूँ और जनता में धौस जमाता था तथा गाडी और वर्दी का उपयोग से रात में रोड पर ट्रको को रोककर चेकिंग के बहाने पैसा वसूली करता था। आज आप लोगो द्वारा गहनता से चेकिंग के दौरान रोक लिया गया, मै अपने वर्दी के रूतबा में गाडी रोक दिया था ऐसे मै कई बार रोका गया लेकिन वर्दी व बत्ती का लाभ उठाकर निकल जाता था । उक्त अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाना रामपुर पर मु0अ0सं0 05/23 धारा 419/420/467/468/471/171 IPC थाना रामपुर जौनपुर पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.