अचानक ट्रेन के‌ रूट बदले जाने से ट्रेन यात्री रहे हलकान।

0 218

जौनपुर। भंडारी रेलवे जंक्शन से होकर शाहगंज और केराकत की तरफ जाने वाली ट्रेनों के रूट बदलाव होने से यात्री दिनभर काफी देर तक हलकान रहे। जबकि इस रेलवे की पोपटलाल की जानकारी ना तो समाचार पत्रों को दी गई ना कोई यात्रियों को ही पता लगी। अचानक रूट बदलाव के कारण ट्रेन यात्रियों में आक्रोश व्याप्त रहा जिसे रेल विभाग की बड़ी कमी मानी जा रही है जिसके कारण यात्री हलकान हुए।

इस रूट बदलाव में गोदान एक्सप्रेस छपरा से चलकर मुंबई जाने वाली और मुंबई से चलकर गोरखपुर छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस के अलावा छपरा सूरत समीर कई गाड़ियों का रूट रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य होने के कारण किया गया है। इसके साथ भंडारी जंक्शन के एस एस उदय कुमार सिंह बताया कि 27 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक इस रूट की सभी ट्रेनें बंद रहेगी। शाम 4:00 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक के बीच में चलने वाली सभी ट्रेनें चलेंगी। लेकिन अब प्रश्न इस बात का उठता है कि अचानक ट्रेनों के बंद करने की सूचना किसी समाचार के माध्यम से यात्रियों को नहीं मिली जिसके कारण यात्रियों को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। यात्री इस मामले में रेल विभाग को दोषी ठहरा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.