निजी अस्पताल के दलाल ने किया ब्लड बैंक में हंगामा

0 72

 


जौनपुर। गुरुवार दिन के लगभग 10 बजे जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में स्थित ब्लड बैंक में शराब पीकर पहुंचे कुछ अराजक तत्वों ने हंगामा मचाया। इस मामले में बताया गया है कि ब्लड के लिए पहुंचे एक व्यक्ति जिसके साथ एक शराबी भी था। ब्लड बैंक प्रभारी से उलझ गया और काफी हंगामा खड़ा कर दिया। शराबी व्यक्ति द्वारा कर्मचारियों को भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई। मामला बढ़ते देख ब्लड बैंक प्रभारी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। जिला चिकित्सालय में दिनदहाड़े अराजक तत्वों द्वारा किए गए इस हरकत से अस्पताल की चिकित्सक एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। चर्चा है कि शराब के नशे में ब्लड लेने आए दोनों एक निजी चिकित्सालय के दलाल थे।

 

अक्सर देखा जाता है कि इस जिला चिकित्सालय में दलालों का एक बड़ा जत्था शामिल है जो अस्पताल में आने वाले मरीजों को बहका कर निजी चिकित्सालय में ले जाकर कमीशन के रूप में अच्छी रकम कमाते हैं। यह दलाली का धंधा कोई इस अस्पताल में नया नहीं है काफी दिनों से चल रहा है जिसे मरीजों का शोषण बड़ी आसानी से कर के दलाल मोटी रकम कमा कर किनारे हट जाता है। बदले में मरीज को निजी चिकित्सालय के संचालक को मोटी रकम इलाज के नाम पर देना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.