अली जयंती के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

मौला ए कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम की ज़रूरत दुनिया को हमेशा रहेगी मौलाना महफुज़ुल हसन खां शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में महफ़िल व

0 128

 


शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में हज़रत अली अलैहिस्सलाम की विलादत (जन्मदिन , आली जयंती के अवसर पर महफ़िल का आयोजन किया गया जिसको सम्बोधित करते हुए इमामे जुमा एवं प्रिंसिपल जामिया इमानिया नासिरया मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने कहा कि हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शख्सियत ऐसी है कि

 

दुनिया के हर इंसान को उनकी ज़रुरत है इसलिए मुस्लिम और ग़ैर मुस्लिम दोनों ही हज़रत अली अलैहिस्सलाम से मोहब्बत करते हैं। उनकी फज़ीलत में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ( स.अ.व) की बहुत सी हदीसें मौजूद है। कुछ फज़ीलत ऐसी है जिसमें हज़रत अली का कोई मुक़ाबला नहीं कर सकता।

 

महफ़िल में इश्तेयाक़ कर्बलाई, मुश्ताक जौनपुरी , जव्वाद जौनपुरी , फैज़ी, कैफ़ी मोहम्मदाबादी, तनवीर शिराज़ी, वसीम जौनपुरी ने मौला ए कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम का क़सीदा पढ़कर उनको नज़राना ए अक़ीदत (श्रद्धांजलि) पेश किया। महफ़िल की निज़ामत (संचालन) सैय्यद असलम नक़्वी ने किया।

 

शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी ने इस मौक़े पर हज़रत अली अलैहिस्सलाम की विलादत की मुबारकबाद सभी देशवासियों को पेश की और देश व मिल्लत की खुशहाली और अमनो शान्ति के लिए दुआ मांगी। महफ़िल में शिया जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्य गण सैय्यद शांदा, डॉक्टर हाशिम खां,ने भी मुबारकबाद पेश की इसी क्रम मे चहारसू इमामबाड़े के चौक पर अली जयंती के अवसर पर केक काटा गया एवं महफिल व मिलाद का आयोजन किया गया बलुआघाट शाही किला के सामने भी अली जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया कल्लू के इमामबाड़े एवं कटघरा स्थित मिर्जा बाबर के आवास पर 13 रजब

 

यौमे विलादत हज़रत अली अ.स (अली जयंती) के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में काज़मी विला मोहल्ला अजमेरी , ,पान दरीबा, सदर इमामबाड़ा , पंजा शरीफ बाबूपुर, मोहल्ला , सिपाह , मुफ्ती मोहल्ला में मस्जिद मुफ्ती हाऊस तथा इमामबाड़ा नवाब हसन खां मुफ्ती मोहल्ला, वास्ती हाऊस मुफ्ती कल्बे हसन खां आवास मुफ्ती मोहल्ला मस्जिद अब्बास घाट मुफ्ती मोहल्ला में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

 

इस क्रम में शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी में भी नज़र आयोजित की गई। उक्त अवसर पर वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन, वरिष्ठ समाजसेवी , मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू, सैय्यद असलम नक़्वी, अली औन फ़ैज़ अब्बास, हुसैन अहमद लकी ने मुबारकबाद पेश की ।।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.