होली मिलन समारोह व हास्य कवि सम्मेलन का श्रोताओं ने उठाया लुफ़्त

कवियों ने अपनी रचनाओं से बांधा समा, श्रोताओं से खूब बटोरी तालियां

0 49

अखिलेश सिंह हरदोई
कछौना(हरदोई)।कछौना कस्बे के पटेल सुमित्रा स्कूल में रविवार को होली मिलन व हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने कविताओं के माध्यम से सामाजिक मुद्दों, महिला सशक्तिकरण पर रचनाओं के माध्यम से समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण सांसद अशोक रावत, सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, पूर्व नगर प्रमुख प्रतिनिधि जगदीश गुप्ता ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।

 

इस अवसर पर सांसद अशोक रावत ने अपने संबोधन में कहा कि होली पर्व एक दूसरे से हुए मतभेदों को भुलाकर गले मिलकर भाईचारे का संदेश देती है, एकजुटता का संदेश देती है। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कहा कि कछौना हमारी जन्मभूमि है। कछौना भूमि का ऋण हमारे पर है। कछौना में युवा साथी व सामाजिक संगठन आगे आकर इस तरह से आयोजन कर रहे हैं, ऐसे लोग बधाई के पात्र हैं। आज की दुनिया में हर कोई कुंठा औरत नाव से जूझ रहा है, दबाव में जी रहा है। सभी अपनी वर्तमान अवस्था से असंतुष्ट हैं। सभी वर्तमान का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं। होली उल्लास का त्यौहार है। प्रेम भाईचारा आपसी सौहार्द और मिलन के इस त्योहार पर लोग एक दूसरे के गले मिलकर अपनी सारी कटुता भूल जाते हैं। होली के पर्व मनाने पर जीवन यात्रा में एक नई ऊर्जा मिलती है। हमारे कदम उत्साह के साथ नई मंजिल की ओर चल पड़ते हैं और चलना ही जीवन है।

 

एमएलसी उमेश द्विवेदी कार्यक्रम के समापन पर पहुंचकर कवियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि होली अकेले नहीं सामूहिक रूप से मनाई जाती है। यह सामूहिकता के महत्व को बताती है। सामूहिकता से समाज सशक्त बनता है। एक सशक्त समाज ही सफल राष्ट्र की आधारशिला बनता है।

 

कवि सम्मेलन की शुरुआत मिश्रिख से पधारे गीतकार जगजीवन मिश्र की वाणी वंदना से हुई। युवा कवि व कछौना के कविता के क्षेत्र में उभरती प्रतिभा अवलोक अवी की गजल *’अरे तुम तो हिंदू मुस्लिम के सौदागर हो, मैं हिंदू मुस्लिम में हिंदुस्तान देखता हूं’* श्रोताओं ने खूब सराही। लखीमपुर से आए कवि विशेष शर्मा ने *’जिस बंदे को तुम इश्क़ का पैगाम लिख रहे हो, वह फेक आईडी है, बनाई हमीं ने…’* कविता को पढ़कर गुदगुदाया। कवियित्री स्वाति कुशवाहा ने *’दूर तलक पहुंचेगी आवाज मेरी भी, अब तो प्रेम ही प्रेम ही प्रेम ही प्रेम के गीत सुनाएंगे’* गीत पढ़कर समा बांधा। हास्य कवि व जिला हरदोई के गौरव, युवाओं के आइकॉन अजीत शुक्ला ने *’अधरों पर मुस्कान सजाने आए हैं, दिल के अरमान सुनाने आए हैं…* कविता पढ़कर खूब तालियां बटोरीं। जेबीगंज से आए संचालक कवि सुनीत बाजपेई ने किया। उन्होंने गीत प्रस्तुत *’रहा गर ऐसा ही तो फिर सजेगी कैसे रंगोली, पड़ेंगे रंग सब फीके खत्म हो जाएगी होली…* पर खूब वाहवाही लूटी। सीतापुर से आए कवि रजनीश मिश्रा ने देशभक्ति भारत माता की जय पढ़कर तालियां बटोरीं। श्रोतागण देशभक्ति में ओत-प्रोत हो गए। पत्रकार कवि सुधीर गंगवार ने पहली बार मंच पर कविता पढ़कर अपने अंदर छिपी प्रतिभा *’पत्रकार के साथ कवि’* का परिचय दिया। उनकी कविताओं को श्रोताओं ने खूब सराहा। शिक्षिका माधुरी रोली ने गीत प्रस्तुत किया *’तुम्हारे हक़ में लिखने थे मुझे कुछ प्रीत के किस्से, जहां तुम जिंदगी बोओ यही तो हक में लिखना था तुम्हारे हक में…*।

 

 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कुमार वीरेंद्र सिंह मलेहरा ने होली की कविता का पाठ कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया एवं कवियों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण कुमार सिंह उर्फ संदीप ने कवियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपना जन्मदिवस होली मिलन व कवि सम्मेलन कर धूमधाम से मनाया। सभी लोगों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली का जीवन रंग हमारी दुनिया में खुशी व आशा का संचार भरे, यही शुभकामनाएं दे रहा है।

 

 

इस अवसर पर व्यापार मंडल के संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, जिला पंचायत पति डॉ प्रत्यूष कुमार, युवा नेता रवीश कुमार, कवि कमर खां, प्रधान संघ के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के अध्यक्ष रामखेलावन कनौजिया, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल, अजय गुप्ता प्रबंधक लाला भभूति प्रसाद शिक्षण संस्थान, पर्वतारोही अभिनीत मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि निर्भय राजवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत यादव, इंद्रजीत पूर्व बीडीसी, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन सिंह, डॉ.दिलीप श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार एडवोकेट, संत कुमार एडवोकेट, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, उपाध्यक्ष व वरिष्ठ रेड क्रॉस सोसाइटी सदस्य क्रांतिवीर सिंह, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, प्रबंधक सनशाइन सुनील सोनी, मोहम्मद शोएब, अरशद सर, बुद्धा सिंह प्रगतिशील किसान, प्रधान रामासरे, महेश गुप्ता, अमरनाथ उर्फ गुड्डू, अवधेश रावत पूर्व प्रधान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश गौतम, अनूप कुमार प्रधान प्रतिनिधि, अमरनाथ लोनहारा, पत्रकार संगठन के राघवेंद्र त्रिपाठी, नगर प्रमुख प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा और गोल्डी, सभासद धर्मेंद्र सिंह, विनीत लाला, अरविंद सिंह कुक्कू, श्रीश मिश्रा, पूर्व प्रधान देवी शंकर शुक्ला, ग्राम प्रधान आलोक कुमार वर्मा उर्फ विपिन, रोजगार संगठन के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, सुशील कुमार, बसंत सिंह प्रबंधक, मोहित सिंह संचालक लालाराम गैस एजेंसी, विजय पहलवान, श्याम कुमार प्रबंधक ज्ञान विद्यालय, जिला मंत्री भाजपा अजय शुक्ला, महामंत्री शिवम मिश्रा आदि गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर कवि सम्मेलन का आनंद उठाया।

 

 

कार्यक्रम के आयोजक समिति के पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार एडवोकेट, अनिल कुमार गुप्ता, अनूप कुमार सिंह, चंद्रभान, पी.डी. गुप्ता पत्रकार, श्याम प्रकाश, सोनू सक्सेना, शैलेंद्र कुमार, डी. पी. सिंह, सिमरन आदि ने अथक प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.