विद्यादान ही महादान न्यायमूर्ति श्री सूर्य प्रकाश केशरवानी दुकानजी

0 38

इलाहाबाद इण्टर कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह में उक्त उद्गार मुख्य अतिथि सम्बोधन में गुरुओं के प्रति सम्मान में कही। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथिद्वय माननीय न्यायमूर्ति श्री सूर्य प्रकाश केशरवानी एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री रोहित रंजन अग्रवाल ने विद्यालय परिसर में अपने शैक्षणिक जीवन काल के अनुभव साझा किये एवं विद्यालय में अपनी उत्तम शिक्षा-दीक्षा की एवं अनुशासित विद्यालय प्रबन्धन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। संस्था के प्रबन्धक प्रो पियूष रंजन अग्रवाल ने 1906 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री काशी नाथ अग्रवाल जी द्वारा संस्था की स्थापना हेतु किये गये समर्पित प्रयासों के विषय पर विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेदांता अस्पताल, लखनऊ के निदेशक डाॅ अनूप कुमार ठक्कड़ रहे। डाॅ ठक्कड़ ने कहा, “मैं अपने पूर्व विद्यालय में आकर गौरवान्वित हूं और प्रारम्भिक शिक्षा जो गुरुजनों से प्राप्त होती है वह उज्ज्वल भविष्य की विकास यात्रा में ‘मील का पत्थर’ होती है।

 

जीरोरोड, स्थित इलाहाबाद इण्टर कालेज एवं इलाहाबाद विद्या निकेतन के संयुक्त वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता , विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत वाचन विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ मन्जू सिंह ने किया।

 

माननीय मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति द्वय ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की । कार्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं, स्काउट -गाइड के कैडेट्स एवं खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

 

श्री विजय कृष्ण , कोषाध्यक्ष प्रबन्ध समिति ने आमंत्रित अतिथियों एवं पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में इलाहाबाद डिग्री कालेज के प्राचार्य एवं प्रोफेशर, समस्त अध्यापक- अध्यापिकायें, छात्र-छात्रायें एवं प्रतिष्ठित आमंत्रितजन उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन डाॅ अनन्त कुमार गुप्त एवं मृगेन्द्र सिंह ने किया। यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.