भाजपा बसपा आम आदमी पार्टी के साथ सपा में से किसके सर पर नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद का सजेगा जीत का ताज, भाग्य का फैसला 13 मई को होगा

0 34


जौनपुर में अध्यक्ष के 129 व सभासद के 1249 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटिका में हुई कैद हो गया जो 
सीसीटीवी की निगरानी में विभिन्न स्थानों पर स्ट्रांग रूम में कैद हुई मतपेटिकाए इंतेजार कर रहा है की जल्दी से समय आ जाए ताकि हम बाहर निकल कर कही पर मातम तो कही पर खुशी का लुफ्त ले सको !

जिला प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम में रखी ,मतपेटिकाओ की निरन्तर होती रहेगी निगरानी,…… 
   

प्रत्याशी भी अपने अपने तरीके से रखेगे  स्ट्रांग रूम की निगरानी की कही खेल न हो जाए

13 मई को मतगणना के बाद सभी नगर पालिकाओ व नगर  पंचायतो के अध्यक्ष व सभासदो के  होगा भाग्य का फैसला…….…….
जौनपुर- जनपद की 03 नगर पालिका परिषद व 9 नगर पंचायतो मे सम्पन्न  हुए मतदान के बाद  देर रात्रि,अध्यक्ष पद के 129 व सभासद के 1249 प्रत्याशियो के  भाग्य का फैसला जिला मुख्यालय समेत सभी 9 नगर पंचायतो मे सुरक्षित  स्थानो पर सीसीटीवी की निगरानी में  स्ट्रांग रूम में कैद कर दिया गया है। बता दें कि नगर पालिका परिषद जौनपुर की मतपेटिकाए शहर के टी0डी0 इण्टर कालेज मे अलग- अलग तीन कमरे मे सुरक्षित  रखा गया है,जबकि  नगर पंचायत जफराबाद, कचगाव,गौराबादशाहपुर की मतपेटिकाए एक-एक कमरे मे बने स्ट्रांग रूम मे,इसी क्रम    मे नगर पंचायत केराकत की मतपेटिकाए क्षेत्र के मनियरा स्थित पब्लिक इंटर कालेज मे ,वही बदलापुर नगर पंचायत  की मतपेटिकाए सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज मे एक कमरे मे बने  स्ट्रांग रूम में रखा गया है,वही नगर पंचायत मछलीशहर की मतपेटिकाए बिहारी महिला महाविद्यालय  मे बने स्टा्ग रूम में रखा गया है। इसी क्रम में शाहगंज नगर पालिका परिषद व खेतासराय नगर पंचायत की मतपेटिकाए, आजमगढ़ रोड स्थित सब्जी मंडी में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.