साजिश करके बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

0 234

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने अपनी निजी दुश्मनी निकालने के लिए नाबालिक लड़की को मोहरा बनाकर दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फिरेसेपुर निवासिनी एक महिला को₹100000 का लालच देकर और नगद ₹11000 देकर अपने विपक्षी राज मौर्य व अंकुल मौर्य के खिलाफ बलात्कार जैसी संगीन में फर्जी ढंग से फंसा देने के लिए राजी कर लिया। हुआ भी कुछ ऐसा की योजनाबद्ध तरीके से दोनों के खिलाफ धारा 376 व पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया। इसी बीच रिपोर्ट दर्ज करवाने वाली महिला ने न्यायालय में 164 के बयान में भी दोनों लड़कों का नाम ले लिया। इसी बीच साजिश रचने वाले लोगों ने उसे एक लाख रुपए में से मात्र ₹11000 दिए थे। लेकिन महिला को पता नहीं क्या समझ में आया कि उसने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि साबिर और फजल जो उसी के मोहल्ले के रहने वाले हैं इन्हीं के साथ आशीष मौर्य और सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र की ककोरगहना गांव निवासी अजीत उर्फ लाले मौर्य रची हुई साजिश के बारे में सारी बात बता दिया। पुलिस ने फर्जी ढंग से योजना के तहत दो लड़कों को फर्जी मुकदमे में फसाने के मामले में चारों के खिलाफ धारा 384 व 504 506 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस नामजद किए गए चारों लोगों की तलाश कर सर गर्मी से कर रही है। अब प्रश्न इस बात का उठना है कि किसी भी नाबालिक लड़की को साजिश में लेकर इस तरह से बलात्कार जैसे मामले में पैसे के बल पर फंसा देना कितना आसान हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.