दुबई का फर्जी वीजा और टिकट देकर युवक से एक लाख से ज्यादा की ठगी

0 32

पत्रकार जेड हुसैन बाबू
अमन की शान
जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र के सुताशापुर गांव निवासी युवक ने दूसरे युवक पर विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा और टिकट देकर एक लाख से अधिक ठगी का आरोप लगाया है। ठगी के बाद जालसाज युवक रूपए लेकर फरार हो गया है।

थाना सिकरारा क्षेत्र के सुताशापुर गांव निवासी रवि प्रकाश सोनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के बरगदही निवासी युवक ने उसे दुबई में चालक के पद पर नौकरी के दिलाने के नाम पर एक लाख ग्यारह हजार पांच सौ रुपये ले लिया। उसके बाद वह फरार हो गया। पीड़ित युवक ने कहा कागजों को सही कराने के लिए उसने करीब चार हजार रुपये भी खर्च करवाया।

 

जालसाज युवक ने उसे फर्जी वीजा और फर्जी टिकट देते हुए पीड़ित युवक का पासपोर्ट अपने पास रख लिया। युवक ठगी का शिकार करीब 15 महीनों से है। उसने बताया कि रुपये वापस मांगने पर उसे धमकी दी जा रही है। भिटौली प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर आरोपी रजा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गएं हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.