सांड के हमले में घायल किसान की इलाज के दौरान हुई मौत

जेड हुसैन बाबू

0 118

जेड हुसैन( बाबू)

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव में बुधवार को खेत में सिंचाई कर रहे किसान को एक सांड पीछे हमलाकर करके दौङा कर मार दिया। जिससे उनके हाथ पैर रीड की हड्डी टूट गई। परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था और उपचार के दौरान निजी अस्पताल में गुरुवार को घायल किस की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार छबीलेपुर गांव निवासी नरोत्तम प्रजापति 60 वर्ष खेत की सिंचाई कर रहे थे इसी दौरान खेत में चर रहे साड को उन्होंने भागने की कोशिश किया, लेकिन साङ ने उन्हें दौड़कर प्राण घातक हमले कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें लगी। जब उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए लिए रेफर कर दिया और उपचार के दौरान एक निजी चिकित्सालय में घायल नरोत्तम प्रजापति ने गुरुवार को दम तोड़ दिया उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद वह साड गांव के और कई लोगों पर हमला बोला लेकिन लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। छबीलेपुर गांव में साङ का आतंक फैला हुआ है। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने बताया कि इसके पहले भी कई लोगों पर वह हमले कर चुका है। सांड के द्वारा लगातार हमले से गांव वाले दहशत में है। उन्होंने मांग की की साङ को प्रशासन कब्जे में लेकर पाशुशाला में पहुंचाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.