मुठभेड़ में शातिर गोवंश तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

सिंगरामऊ, सुजानगंज, महराजगंज व खुटहन थाना पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ -बाइक, तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

0 93

जौनपुर: पुलिस ने गुरुवार की रात वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगरामऊ के सिरकिना में पुल के पास हुई मुठभेड़ में शातिर गोवंश तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बाइक, तमंचा, खोखा व कारतूस बरामद हुआ है।

उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया थानाध्यक्ष सिंगरामऊ तरुन श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष महराजगंज दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष खुटहन अरविंद कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुजानगंज रोहित कुमार मिश्र और हमराहियों की संयुक्त टीम संदिग्ध, वांछित अपराधियों व वारंटियों की धरपकड़ को निकली थी। मुखबिर ने सूचना दी कि खुटहन थाने का वांछित अपराधी शहाबुद्दीन उर्फ शादाबू निवासी मानीकलां थाना खेतासराय बाइक से सिंगरामऊ के सिरकिना पुल से गुजरने वाला है। मिले सुराग पर संयुक्त पुलिस टीम ने सिरकिना पुल के पास घेराबंदी कर ली।

कुछ देर बाद संदिग्ध बाइक सवार युवक आता दिखा। पुलिस को देखते ही वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पीछा करने पर वह पुलिस टीम पर जान से मारने के इरादे से गोली चलाने लगा। पुलिस के आत्मरक्षार्थ गोली का जवाब गोली से दिया। वह पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस उपचार के लिए सीएचसी बदलापुर ले गई।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एएसपी ने बताया गिरफ्तार शहाबुद्दीन उर्फ शादाबू के खिलाफ सिंगरामऊ, खेतासराय व खुटहन थानों में धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, गुंडा एक्ट, गो-वध व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 14 मुकदमे दर्ज हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.