जौनपुर का चहुमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य : अजय कुमार सिंह

जेड हुसैन (बाबू)

0 317

जौनपुर। सदर लोकसभा 73 के जनसेवक अजय कुमार सिंह “रघुवंशी” द्वारा जनपद शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जनपद विकास के नाम पर आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है मेरा उद्देश्य जौनपुर जिले का विकास करना है यहाँ के युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में कार्य करना है।
उन्होंने कहाँ कि जनपद के औद्योगिक क्षेत्र में विकास करके अधिक से अधिक औद्योगिक ईकाईयाँ लगायी जाए। जिले की सड़कें एवं और ओवरब्रिज का निर्माण हो जिससे जिला मुख्यालय से लेकर जिले की समस्त तहसीलों को जोड़ने वाली सड़कों का विस्तार करना और गोमती नदी में रिवरफ्रन्ट बनवाना एवं उसके सौन्दरीकरण का कार्य करना मेरा उद्देश्य है।
वहीं जनसेवक अजय सिंह ने जौनपुर शहर की साफ सफाई पर विशेष जोर देने की बात कही हैं।
श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान सांसद भारतीय जनता पार्टी के नहीं इसलिए जौनपुर का विकास कार्य रुका सा दिखाई दे रहा हैं। यदि भारतीय जनता पार्टी का सांसद लोकसभा 73 से होता तो जौनपुर की तस्वीर बदली हुई दिखाई देती। जबकि डबल इंजन की सरकार में जन प्रतिनिधियों की अपने अपने क्षेत्र में विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री काफी प्रेरित करते रहते हैं।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संदीप सिंह, शूरसेन सिंह “एडवोकेट” रतनेय सिंह, जय प्रकाश सिंह आदि लोग सम्मलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.