ऑपरेशन लंगड़ा का नहीं है खौफ, चोरों ने अफसरों का ही घर खंगाल डाला

0 104

जौनपुर। जनपद में पुलिस द्वारा चलाया गया ऑपरेशन लंगड़ा का खौफ चोरों को नहीं लग रहा है। पूरे जनपद में हर जगह कहीं न कहीं छोटी बड़ी चोरियां हर थाना क्षेत्र में हो रही है पुलिस आए दिन ऑपरेशन लंगड़ा अभियान चला कर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई भी कर रही है फिर भी चोरों को पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। बदलापुर थाना क्षेत्र के दुगौली खुर्द गांव में दो अफसर भाइयो के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों नगदी समेत लाखो रुपये का सामान उठा ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलास में जुट गई हैं।
गांव के निवासी श्री नारायण तिवारी के बड़े पुत्र विनय तिवारी प्रथम बेतार वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में कमांडेंट पद पर दिल्ली में कार्यरत हैं और छोटे पुत्र मनोज तिवारी चीफ ट्रेजरी आफिसर के पद पर झांसी में कार्यरत हैं।श्री नारायण तिवारी पत्नी के साथ गांव के पैतृक घर पर रहते हैं। कुछ समय से वह पत्नी के साथ बड़े पुत्र विनय तिवारी के पास दिल्ली गये थे और घर पर कोई नहीं था। मौके का लाभ उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। श्री नारायण तिवारी को उनके पड़ोसी ने फोन पर सूचित किया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।श्री तिवारी तत्काल बुधवार की शाम दिल्ली से बड़े बेटे विनय तिवारी के साथ घर वापस आये और उन्होंने बदलापुर थाने पर लिखित सूचना कि उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखी आलमारियों और सूटकेश के ताले तोड़कर दो लाख पचपन हजार नकदी,तीन लाख के जेवरात, पचास हजार के चांदी के बर्तन, अस्सी हजार के सूट और साड़ियां तथा पचास हजार के इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान और सी सी टी वी कैमरे का हार्ड डिस्क चोरी हुआ है।जिस पर बदलापुर थाने से आई पुलिस ने उनके घर का मौका मुआयना किया और एफ आई आर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.