अलविदा जुमा की नमाज़ के सिलसिले में ज़िला प्रशासन एवं शिया मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल की अहम् बैठक सम्पन्न

0 48


जौनपुर जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर के परिसर में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में आयोजित होने वाली अलविदा जुमा की नमाज़ के सिलसिले में इमामे जुमा शहर जौनपुर व वक्त वक्फ शिया जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां साहब के नेतृत्व में शिया मुस्लिम समुदाय। के एक प्रतिनिधिमंडल की दूसरी बैठक ज़िला प्रशासन के उच्चाधिकारी गण के साथ सम्पन्न हुई इससे पूर्व भी ज़िला प्रशासन के साथ वार्तालाप हो चुका है। आज की बैठक में एस.पी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सी.ओ सिटी इत्यादि मौजूद थे इस बैठक के उपरांत मौलाना महफुज़ुल हसन खां साहब ने ज़िला जौनपुर के उन शिया मुसलमानों से अपील किया की जो शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ कसेरी बाज़ार जौनपुर से साढ़े पांच किलोमीटर दूर रहते हैं उनसे अनुरोध किया कि वोह जिस तरह से अलविदा जुमा के आलावा अन्य जुमों में अपने निकटतम मस्जिदों में जहां जहां नमाज़े जुमा आयोजित की जाती है वहां नमाज़ अदा करते हैं उसी तरह अलविदा नमाज़े जुमा में भी वहीं नमाज़ अदा करें और शहर के मोमनीन शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी अलविदा नमाज़ अदा करेंगे । मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने बताया कि
ज़िला प्रशासन से हमारी वार्तालाप जारी है हम उम्मीद करते हैं कि दिनांक 5 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को ज़िला प्रशासन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिया जामा मस्जिद में आयोजित होने वाली अलविदा नमाज़ को परम्परानुसार अदा कराने में सहयोग करेगा। मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां ने बैठक की समाप्ति पर देशवासियों की खुशहाली एवं उन्नति के लिए दुआ की इस बैठक में शिया मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली / सचिव शेख़ अली मंज़र डेज़ी ,सैय्यद इसरार हुसैन एडवोकेट, सैय्यद परवेज़ हसन‌ नेता, मोहम्मद नजमी खां जौनपुरी, सैय्यद अज़हर गुलाब , सैय्यद नेहाल हसन, शाजान खान इत्यादि शामिल रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.