ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत की मांग पर जर्जर विद्युत लाइन को तत्काल बदलवाने के दिए निर्देश

0 36

अमन की शान
कछौना(हरदोई)। गर्मी बढ़ते ही जर्जर विद्युत लाइन होने के कारण तार टूटने व फेस उड़ने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। वहीं फसल में आग लगने व पशु-जनहानि की संभावना, लो वोल्टेज की समस्या आदि ज्वलंत समस्याओं के कारण आम जनमानस के सामने समस्या खड़ी है।

ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत की मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने उच्च अधिकारियों को तत्काल जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने का निर्देश दिया।

बताते चलें कि कछौना विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत कई ग्रामों को विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत लाइन गई है। यह विद्युत लाइन काफी पुरानी व जर्जर हो चुकी है, जिसके कारण आए दिन तार टूटने की घटनाएं होती रहती हैं। तार काफी ढीले व जर्जर हैं। तार टूटने के कारण किसान की कड़ी मेहनत से तैयार खड़ी फसल स्वाहा हो जाती है, तो वहीं पशुहानि व जनहानि की प्रबल संभावना बनी रहती है। ग्राम प्रधान असद शाहिद निवासी त्योरी मतुआ व ग्राम प्रधान मरेउरा प्रतिनिधि संदीप सिंह ने बताया कि कछौना उपकेंद्र से मरेउरा जाने वाली विद्युत लाइन काफी जर्जर है। इस उपकेंद्र से ग्राम मोहाई, गनेशपुर, त्योरी, बनियनखेड़ा, मतुआ, भीरीघाट, देवनपुर, तकिया, पतसेनी, मरेउरा आदि ग्रामों को विद्युत लाइन जाती है। कई बार जर्जर विद्युत लाइन टूटने के कारण किसानों के खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी है।

 

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कप्तान निवासी गौहानी ने बताया कि ग्राम सभा गौहानी क्षेत्र में जाने वाली विद्युत लाइन भी जर्जर है। जर्जर लाइन के कारण आए दिन अनहोनी घटनाएं घटती हैं। ग्राम प्रधान अनूप कुमार उर्फ मटरू ने बताया कि समसपुर गांव जाने वाली विद्युत लाइन भी काफी जर्जर है। गर्मी के मौसम में किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जाती हैं। तार टूटने से किसानों की फसल जलकर स्वाहा हो जाती है।

ग्राम प्रधानगण व क्षेत्र पंचायतगण की मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने तत्काल उच्च अधिकारियों को जर्जर विद्युत लाइन बदलवाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ने बताया कि जर्जर लाइन को बदलने के लिए बजट धनराशि स्वीकृत हो गई है। कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कई क्षेत्रों की जर्जर विद्युत लाइन बदल गई है। शेष ग्राम सभा क्षेत्र का कार्य चल रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.