चिकित्सक ने पत्रकार को गोली लगने की नहीं की पुष्टि

0 16,867

जौनपुर। रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे पत्रकार पर हुए हमले के मामले में अब एक नया मोड़ ले लिया है। पत्रकार देवेंद्र खरे के ऊपर हुई फायरिंग के मामले में जो गोली लगने की बात कही जा रही थी। उसमें जिला अस्पताल के आकस्मिक ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉक्टर अनुपम यादव द्वारा पत्रकार देवेंद्र खरे का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।

परीक्षण में चिकित्सक ने हाथ और शरीर पर आई चोटों में कहीं भी गन शॉट फायर आर्म्स इंजरी की चोट को नहीं दर्शाया गया है। यह बात जो चिकित्सक ने डॉक्टरी मुआयना करते समय जो चोटों लिखा है सभी को एक्सरे एडवाइज कर दिया है।

 

चिकित्सक की बातें तो यह बात साफ हो गई कि देवेंद्र खरे पत्रकार को गोली नहीं लगी है। हां यह बात जरूर है कि पुलिस को मौके से दो खोखा कारतूस और गोली चलने की पुष्टि की गई है।

 

 

अब पुलिस इस मामले का खुलासा करने में जुटी हुई है कि फायरिंग करने वाला कौन है इसमें भी एक नया मोड़ आने के बाद लोग चौक जाएंगे। पैसे इस बात की चर्चा है कि विवेचना में पुलिस एक कुछ अलग तरीके का खुलासा करेगी। फिलहाल अभी भी यह मामला जांच का विषय बना हुआ है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.