शबे कद्र पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में सैकड़ों नमाज़ियों ने पूरी रात इबादत करके अल्लाह से दुआ एं मांगी

शिया जमा मस्जिद में शबे कद्र की नमाज़ शिया समुदाय के लोगो ने अदा की मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी एवं जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से शबे कद्र के आयोजन को अन्जाम दिया गया।

0 130


जौनपुर रमज़ान महीने की आख़िरी दस रातों में कोई एक रात शबे कद्र है जिसमें क़ुरान नाज़िल ह हुआ है मुसलमान शबे 19 वीं ,21 वीं ,23 वीं,25 वीं, 27 वीं 29 वीं को विशेष नमाज़ का आयोजन करता है शिया मुसलमान 23 वीं रात को जबकि सुन्नी मुसलमान 27 वीं रात को शबे कद्र के तौर पर विशेष आयोजन करते हैं 23वीं शबे कद्र को शिया मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मस्जिदों में रात भर नमाज़ी इबादत करते रहे आमाले शबे कद्र, विशेष नमाज़ें , दुआओं का सिलसिला जारी रहा ख़्वातीन (महिलाओं)ने घरों में इबादत की

 

इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में काफी संख्या में मोमेनीन ने आमाले शबे कद्र अन्जाम दिया इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां एवं मौलाना आग़ा आबिद खान ने आमाले शबे कद्र कराया । शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ इन्तेज़ामिया कमेटी की ओर से सहेरी का भी इन्तेज़ाम था शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी एवं जामा मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से शबे कद्र के आयोजन को अन्जाम दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.