इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अतीक अहमद के हत्या के मामले को लेकर दिया बयान

0 188

रिपोर्ट अन्नू चौरसिया इटावा

रामगोपाल यादव ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि अतीक अहमद के एक बेटे की हत्या हो सकती थी और एनकाउंटर हो गया कोई एनकाउंटर नहीं था फर्जी एनकाउंटर था, अतीक अहमद ने भी कहा था कि पुलिस अभिरक्षा में उनकी हत्या हो सकती है उनको सुरक्षा दी जाए और हो गई हत्या यह जानबूझकर की गई हत्या है लोकतंत्र के इतिहास में इस तरह का मर्डर पहले कभी नहीं हुआ यह सुनियोजित हत्या है और जब इसमें एजेंसी निष्पक्ष जांच करेगी जो 7 पुलिसकर्मी है वह भी 120b के मुल्जिम होंगे यह बहुत गंभीर मामला है इसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती सत्ता में पहुंचने के लिए किसी एक धर्म को चुन चुन कर मारने लगोगे तो दूसरे धर्म के लोग प्रसन्न हो जाएंगे

 

 

इमानदारी से सोचने वाले लोग इसको गलत ही मानेंगे और इसका परिणाम इनको भुगतना पड़ेगा क्या 10 बजे रात को किसी को मेडिकल के लिए ले जाया जाता है यह हत्या की पहले से ही प्लानिंग थी जो अपराधियों ने अतीक पर गोली चलाई क्या उन पर पुलिस ने गोली चलाई नहीं चलाई उन पर भी गोली चलानी चाहिए थी पुलिस को,अतीक की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.