हर क्षेत्र में कम्प्यूटर की आवश्यकता बढ़ी है : डा. रागिनी सोनकर

आधुनिक शिक्षा में कम्प्यूटर का ज्ञान होना अतिआवश्यक है : डा. चित्रलेखा सिंह अमन आईटी कम्प्यूटर सेंटर के नवनिर्मित कक्ष का हुआ उदघाटन, और प्रमाण पत्र वितरण समारोह

0 282

पत्रकार तामीर हसन शिबू

जौनपुर। शहर के बार दुआरिया स्थित अमन आई टी एण्ड कंप्यूटर  मैनेजमेंट सेंटर के नव निर्मित कक्ष का उदघाटन मंगलवार को मछलीशहर की सपा विधायक रागिनी सोनकर ने फीता काटकर किया।

 

इस दौरान विधायक का स्वागत संस्था के समस्त स्टाफ ने माल्यार्पण करके किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक रागिनी सोनकर ने कहाकि आज का दौर कम्प्यूटर का है। हर क्षेत्र में कम्प्यूटर की आवश्यकता बढ़ी है।

बिना कम्प्यूटर ज्ञान के कुछ नहीं है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहाकि शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी ग्रहण करना हमारी जरूरत हो गयी है।

 

इसी क्रम में अमन आई टी कंप्यूटर सेंटर पर छात्रों को कम्प्यूटर डिप्लोमा (काबा एमडीटीपी ) का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि टी डी महिला महाविद्यालय की प्रवक्ता डा. चित्रलेखा सिंह ने सभी छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

डा. चित्रलेखा सिंह ने कहाकि शिक्षा से देश का विकास संभव है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों को कई टिप्स दिये। श्री सिंह ने कहाकि आधुनिक शिक्षा में कम्प्यूटर का ज्ञान होना अतिआवश्यक है। छात्र ही हमारे देश का भविष्य है। इस मौके पर आरिफ हबीब, सभासद शाहनवाज, तामीर हसन शिबू , जहीर हसन,समर नाजिम रिजवी, शबीहुल हसन, मोहम्मद दानिश, पत्रकार इशरत हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.