भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ म० प्र० का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

आठ बिंदुओं का प्रस्ताव हुआ पारित मुख्य अतिथि को दिया गया मांग पत्र मध्य प्रदेश इकाई ने 101 पत्रकारों का किया भव्य अभिनंदन

0 40

 

रीवां ( म० प्र०) मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर रीवा के सन सिटी पैलेस में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया | सम्मेलन के मुख्य अतिथि सेमरिया भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार शासन प्रशासन के बीच सेतु का काम करते हैं खबरों के माध्यम से ही जनता की विभिन्न समस्याओं के निराकरण होते हैं पत्रकारों को हमेशा निष्पक्षता के साथ सत्य का सहारा लेकर ही खबरों का लेखन करना चाहिए उससे लोगों को सुधरने संवरने का मौका मिलता है इस सम्मेलन के आयोजन एवं सफलता के लिए सभी पत्रकार साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं आप लोगों ने जो मांगे पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित हमे सौपी है उस मांग पत्र को उचित मंच तक पहुंचा कर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे

 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुनेश्वर प्रसाद मिश्र ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संयमित रहकर ही समाचार लेखन का काम कलमकारों को करना चाहिए पत्रकार महासंघ को सशक्त बनाने के लिए सभी पदाधिकारीयों को ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता है | विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर बालकृष्ण पान्डेय ने सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का एक सजग प्रहरी होता है जो जनता के लिए शासन व प्रशासन के बीच एक मध्यस्थता का कार्य करता है पत्रकारों से समाज काफी अपेक्षाएं रखता है इसलिए पत्रकारों को जनता की समस्याओं को बिना लाभ लपेट उजागर करना चाहिए |

 

राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान सुरक्षा के लिए 23 वर्षों से लगातार पत्रकार महासंघ संघर्ष करता चला आ रहा है जो भी पत्रकार साथी संगठन के सदस्य या पदाधिकारी बने उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए तभी संगठन मजबूत होगा अन्यथा परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए पत्रकार महासंघ के सदस्य बनने वालों के कारण ही संगठन सशक्त होने की बजाय कमजोर होता है |

 

सम्मेलन की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा ने की। सम्मेलन को देश दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदीप सिंह ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ हर्ष तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह राठौर, राष्ट्रीय संप्रेक्षक चुन्नू कुशवाहा चंदन मध्य प्रदेश के प्रांतीय मुख्य महासचिव राजकुमार बजाज प्रदेश सचिव बीपी मिश्रा , युवा विंग के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ‘सूर्या ‘युवा विंग के प्रांतीय उपाध्यक्ष कनिष्ठ तिवारी ,प्रांतीय उपाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा, समान थाना प्रभारी जे पी पटेल, यातायात सूबेदार अखिलेश कुशवाहा, दिलीप त्रिपाठी, डॉ राजकिशोर कुशवाहा, राजकुमार बजाज, विजय नागवानी, वीरेंद्र मिश्रा,रीवा जिलाध्यक्ष बीके मिश्रा, नेहा त्रिपाठी आदि लोगों ने संबोधित किया।

 

कार्यक्रम का संचालन संभागीय अध्यक्ष डॉ मनोज पाठक ने किया ।सम्मेलन में मुख्य रूप से धीरू सिंह राकेश मिश्रा अध्यक्ष सीधी सुशील द्विवेदी डॉक्टर यशवंत पटेल हीरालाल पाठक ओमप्रकाश मिश्रा भूपेंद्र त्रिपाठी बाल गोविंद द्विवेदी वैदेही शरण द्विवेदी गणतंत्र प्रसाद मिश्रा बालन शेखर पान्डेय अमित शुक्ला अमित पाठक हरिशंकर तिवारी विपिन मिश्रा शशि सिंह तिवारी अरुणेश गुप्ता पुष्पराज सिंह पुष्पेंद्र तिवारी निखिल पाठक अभय पान्डेय आनंद शुक्ला कृष्ण शरण शुक्ला राम लौटन पाठक धनात्वर प्रसाद मिश्र विनोद कुमार ऋषभ पान्डेय सुधीर शुक्ला राजवर्धन सिंह राठौड़ ,अमर मिश्रा ,जिन्नू बेगम कोमल , चंचला सिंह तिवारी के साथ ही भारी संख्या में प्रांत के कोने-कोने से आए पत्रकार साथी सम्मेलन में उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.