मां के आशिर्वाद से मिलता है मुकाम – जमा खान

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की माता लालती देवी की इक्क्सवी पुण्यतिथि पर बंसफा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़

0 58

जेड हुसैन बाबू

जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की माता लालती देवी की इक्कीसवीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके पैतृक गांव बंसफा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देने वालो की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धांजलि सभा मे आये हुए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व सम्भ्रान्त लोगों ने लालती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि ईश्वर की धरती पर सर्वोत्कृष्ट कृति मां है। मां की पूजा, भक्ति व सेवा का सौभाग्य जिसे मिला वह धरती पर सबसे धनवान है। मां के चरणों में जन्नत होती है। मां के आशिर्वाद से हम दुनिया को जीत सकते है। कहा कि मां त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति होती है । वह अपने बच्चे की कुशलता के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने को तत्पर रहती है।
विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने कहा कि स्वर्गीया लालती देवी में एक आदर्श माँ के सारे गुणों का समावेश था। उन्होंने सदैव गरीब, असहायों की भलाई के लिए कार्य किया। पूर्व विद्यालय सुरेंद्र प्रताप सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, त्रिभवन राम व दिनेश चौधरी ने कहा माँ का प्रेम निःस्वार्थ होता है पुत्रों की सेवा करते हुए वह कभी नहीं सोचती कि उसके उपकारों का प्रतिफल मिलेगा। भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि धरती पर भगवान का दूसरा रूप मां होती है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह, जितेंद्र सिंह दादा व अभ्युदय सिंह ने अभ्यागतो का स्वागत किया।
पूर्व सांसद सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों की समस्याओं को सुनकर उसके निदान हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया। उनके साथ एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू भी मौजूद रहे। इससे पूर्व रविवार से आरम्भ श्रीरामचरित मानस पाठ के समापन के पश्चात हवन पूजन के साथ आयोजित विशाल भंडारे में लोगो ने प्रसाद वितरण किया गया। आभार पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला सिंह व प्रभावती पाल, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, प्रमुख विनय सिंह, राहुल सिंह प्रमुख, प्रमुख बंशराज सिंह, धीरू सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव रंजन मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिलाध्यक्ष अमित सिंह व सुशील उपाध्याय, ओम प्रकाश सिंह, नवीन सिंह, दिनेश सिंह, अमरेश रतन सिंह रंगीले, एकता सिंह, आमोद सिंह रिंकू, श्रुतिकीर्ति सिंह, डा. सर्वेश राजभर, चंद्रशेखर राजभर सहित भारी संख्या में लोगो का दिनभर आना – जाना लगा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.