जौनपुर के कटघरे मोहल्ले में पब्लिक राइट एसोसिएशन द्वारा धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

0 142

रिपोर्ट पत्रकार दानिश इकबाल

जौनपुर के कटघरे मोहल्ले में पब्लिक राइट एसोसिएशन द्वारा धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
पब्लिक राइट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सरताज अहमद दे सलामी इस तिरंगे को जो तेरी शान है, सिर हमेशा ऊंचा रखना इस तिरंगे का, जब तक मुझमें जान है।’ आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।

आज के दिन सभी भारतीय के लिए गौरव का पल है। आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था।आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947 को अपना देश आजाद हुआ। लेकिन तब तक हमारे पास अपना संविधान नहीं था, तब 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ, तब जाकर भारत गणतंत्र घोषित हुआ।

इसी क्रम में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर धूमधाम से देश की आन-बान-शान तिरंगे को फहराया गया। पब्लिक राइट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सरताज अहमद इस मौके पर उसके बाद को बताया गया। 26 जनवरी पर वीर बलिदानों को याद किया जाता है।

इस अवसर पर अलाउद्दीन अंसारी भोनू महफूज हसन भुट्टू कामिल अंसारी अकरम शेख साहिल अंसारी फहद अंसारी मो, इजराइल शाहिद अंसारी रेहान अंसारी शाह आलम मोहम्मद अनस उमर अंसारी शहजादे अंसारी माखू ,चंदू धर्मेंद्र शाहबाज अंसारी मोहम्मद अंसार जावेद अंसारी मोहम्मद इस्लाम मुस्तफा खान लल्लन विषकर्म शान मो,हाफिज सरिया साजिद अंसारी इब्राहिम अंसारी वामी अंसारी पिंटू नेदा मिर्जा वहाब अंसारी मोहमूद अंसारी यदि लोग मौजूद रहे

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.