सात माह के बच्चे को दबंगों ने जमीन पर पटका

0 616

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेहडा चवरे गांव की महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक के दरबार में और सुनाई अपनी आप बीती। उक्त गांव निवासिनी क्षमता यादव ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 6:00 बजे उसके पड़ोसी पाटीदार उसे गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

 

महिला अपने पाटीदार द्वारा की गई हरकतों का वीडियो बनाने लगी। वीडियो बनाते हुए देख कर पाटीदार हो गए और उसके घर में घुसकर उसके साथ माह के बच्चे को जमीन पर पटक दिया और छत पर चढ़कर उसकी छत को फरसे आदि वस्तुओं से छत तोड़ने लगे विरोध करने पर महिला को भी जमकर पीट दिया।

 

पीड़िता अपनी फरियाद लेकर थाने गई जहां एक पत्रकार की पैरवी करने के कारण पुलिस ने कोई प्रभावित कार्रवाई नहीं किया। महिला ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने संपूर्ण मामले की जांच क्षेत्राधिकार नगर को सौंप दिया है। भारत और प्रदेश की सरकार जहां महिलाओं को विशेष सुरक्षा व्यवस्था देने की गारंटी कर रही है वहीं थाने की पुलिस लीपापोती करने से बाज नहीं आ रही हैं।

 

महिला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश समेत उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.